बिहार विप चुनाव में लोजपा (रा) किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले लडेगी चुनाव

पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भले ही दोनों गठबंधन में सीटों को लेकर बात नहीं बनी हो, लेकिन लोजपा (रामविलास) ने इस चुनाव में कुछ सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला लिया है।
बिहार विप चुनाव में लोजपा (रा) किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले लडेगी चुनाव
बिहार विप चुनाव में लोजपा (रा) किसी भी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले लडेगी चुनाव पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भले ही दोनों गठबंधन में सीटों को लेकर बात नहीं बनी हो, लेकिन लोजपा (रामविलास) ने इस चुनाव में कुछ सीटों पर अकेले लड़ने का फैसला लिया है।

बिहार संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई के सुझावों के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्रीय नेतृत्व ने यह फैसला लिया है। संभावित प्रत्याशियों की सूची बहुत जल्द ही जारी की जाएगी।

लोजपा (रामविलास) के पटना स्थित कार्यालय में बुधवार को लोजपा (रामविलास) के प्रदेश कार्यकारिणी एवं बिहार संसदीय बोर्ड की संयुक्त बैठक हुई, जिसमे यह निर्णय लिया गया।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से बिहार विधान परिषद स्थानीय निकाय क्षेत्र का चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया गया।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीटों को लेकर अब तक सहमति नहीं बनी है।

राजग में जहां जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भाजपा से 50-50 के फार्मूले पर सीट बंटवारे की मांग की थी। इधर राजग में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बुधवार को 2 सीटों की मांग रख दी है।

इधर, महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस आमने सामने नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि राजद ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम भी तय कर लिए हैं। इधर, कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 7 से 8 सीट की मांग कर रही है। इस बीच दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Share this story