भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज देंगे बूथ से लेकर चुनाव प्रबंधन तक का मंत्र

लखनऊ, 22 नवम्बर (आईएएनएस)। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को भाजपा के बड़े नेताओं ने अपना रुख अब यूपी की ओर किया है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर में और कल कानपुर में बुंदेलखंड समेत 17 जिलों के पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज देंगे बूथ से लेकर चुनाव प्रबंधन तक का मंत्र
भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज देंगे बूथ से लेकर चुनाव प्रबंधन तक का मंत्र लखनऊ, 22 नवम्बर (आईएएनएस)। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को भाजपा के बड़े नेताओं ने अपना रुख अब यूपी की ओर किया है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर में और कल कानपुर में बुंदेलखंड समेत 17 जिलों के पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी 22 नवम्बर से दो दिवसीय यूपी के प्रवास पर रहेंगे। नड्डा गोरखपुर व कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे तथा कानपुर में क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि नड्डा आज श्री गोरक्षनाथ मंदिर में जनकल्याण की मंगलकामना के साथ पूजा अर्चना करेंगे। दोपहर में चम्पादेवी पार्क, सर्किट हाउस के पास, गोरखपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट के निकट वनटंगिया परिवारों के साथ संवाद करेंगे। नड्डा शाम को पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को नड्डा कानपुर में होंगे। यहां किदवई नगर कानपुर में बाबा नामदेव गुरूद्वारा में मत्था टेकेंगे। इसके पश्चात जूही साकेतनगर कानपुर में कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2 बजे रेलवे मैदान, निरालानगर कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

गोरखपुर के वह चंपा देवी पार्क में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों, जिला प्रभारियों और विधानसभा प्रभारियों का चुनावी दृष्टि से मार्गदर्शन करेंगे। सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

ज्ञात हो कि यह सम्मेलन पार्टी की बूथ जीता तो चुनाव जीता रणनीति के तहत अयोजित किया जा रहा है, जिसका लाभ पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिलता रहा है। सम्मेलन में क्षेत्र के सांसद, विधायक, क्षेत्र और जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

गोरखपुर क्षेत्र में कुल 62 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 44 सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। इस बार के चुनाव में भाजपा कम से कम 55 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिन सीटों पर पिछले चुनाव में जीत मिली थी, उसमें फिर जीत हासिल करने के साथ-साथ जीत में मतों का अंतर बढ़ाने की रणनीति भी सम्मेलन में तैयार की जाएगी।

--आईएएनएस

विकेटी/एसकेके

Share this story