भाजपा यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह हुए कोरोना पॉजटिव, सपा एमएलसी ने उठाए सवाल

लखनऊ, 11 जनवरी (आईएएनएस)। कोरोना की तीसरी लहर का प्रसार गति पकड़ने लगा है। इसकी चपेट में अब नेता भी आने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के बाद पार्टी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोविड पॉजटिव हो गये हैं। इसे लेकर समाजवादी पार्टी एमएलसी ने सवाल उठाए हंैं।
भाजपा यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह हुए कोरोना पॉजटिव, सपा एमएलसी ने उठाए सवाल
भाजपा यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह हुए कोरोना पॉजटिव, सपा एमएलसी ने उठाए सवाल लखनऊ, 11 जनवरी (आईएएनएस)। कोरोना की तीसरी लहर का प्रसार गति पकड़ने लगा है। इसकी चपेट में अब नेता भी आने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के बाद पार्टी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी कोविड पॉजटिव हो गये हैं। इसे लेकर समाजवादी पार्टी एमएलसी ने सवाल उठाए हंैं।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर से संक्रमित हो गए हैं। राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। लक्षण बहुत शुरूआती हैं, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जाँच करवा लें।

इसे लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, कल राधा मोहन जी ने भाजपा के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता मंत्रियों समेत तमाम पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठ की, आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। बैठक में मौजूद नेता बजाय खुद को आइसोलेटेड करने के जनसम्पर्क में लगे हैं और जनता की जान खतरे में डाल रहे हैं।

ज्ञात हो कि सोमवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल थे। सूची लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल दिल्ली पहुंचे। इसी बीच राधा मोहन सिंह की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गई।

--आईएएनएस

विकेटी/आरजेएस

Share this story