मध्य प्रदेश : उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों का ऐलान

भोपाल 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
मध्य प्रदेश : उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों का ऐलान
मध्य प्रदेश : उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों का ऐलान भोपाल 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में खंडवा संसदीय क्षेत्र से ज्ञानेश्वर पाटिल केा उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं पृथ्वीपुर से डा शिशुपाल सिंह यादव, रैगांव से प्रतिभा बागरी और जोबट से सुलोचना रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

राज्य में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। कांग्रेस पहले ही चारों क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों केा नामों का फैसला कर चुकी है। यह उप-चुनाव चार निर्वाचित प्रतिनिधियों को निधन के कारण हो रहे हैं। इन चार क्षेत्रों में ऐसे एक विधानसभा और एक संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा था तो दो विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे ।

--आईएएनएस

एसएनपी/आरजेएस

Share this story