मप्र में अघोषित बिजली कटौती पर मासूम का वीडियो वायरल

भोपाल, 2 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है, जिससे हर कोई परेशान है। इसी बीच एक मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी समस्या बता रही है। यह वीडियो छतरपुर का बताया जा रहा है।
मप्र में अघोषित बिजली कटौती पर मासूम का वीडियो वायरल
मप्र में अघोषित बिजली कटौती पर मासूम का वीडियो वायरल भोपाल, 2 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है, जिससे हर कोई परेशान है। इसी बीच एक मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी समस्या बता रही है। यह वीडियो छतरपुर का बताया जा रहा है।

ज्ञात हो कि राज्य में वर्तमान में बिजली की मांग 12 हजार मेगावाट से उपर बनी हुई है। वहीं उपलब्धता 11 हजार मेगावाट तक ही है। इस स्थिति के चलते राज्य में लगभग एक हजार मेगावाट बिजली का अंतर बना हुआ है। इस अंतर को पूरा करने के लिए खास कर ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इस कटौती से हर कोई परेशान है।

इसी बीच एक मासूम बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो छतरपुर की आस्था नाम की बच्ची का बताया जा रहा है। वह कह रही है, मामा जी, लाइट वाले बहुत लाइट काटते हैं। दिन में भी लाइट काटते हैं, रात में भी काटते हैं। रात में क्यों लाइट काटते हैं, मुझे बहुत मच्छर काटते हैं। आंखें लाल हो जाती हैं, मामा जी इन लाइटवालों को हम बच्चों पर जरा सी भी दया नहीं आती है।

इसी वीडियो में वह मासूम कई सवाल भी कर रही हैं। वह मासूमियत से पूछ रही है, मामा जी इस गर्मी में हम बच्चे कब तक ऐसे रहेंगे। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, गर्मी में कब तक रहूं।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के के मिश्रा ने बिजली कटौती पर ट्वीट कर कहा, अभी तक अंधेर तो था ही, अब अंधेरा भी!! ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह के क्षेत्र ग्वालियर के पाश्र्व इलाकों में भी आठ घंटों से से बिजली गुल। दिया तले अंधेरा।

--आईएएनएस

एसएनपी/आरएचए

Share this story