मुख्यमंत्री बोले, पहले सिर्फ चार जिलों में आती थी बिजली, आज हर गांव वीआईपी

लखनऊ, 30 जुलाई (आईएएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में भेदभाव नहीं होता। सबका एक समान अधिकार होता है। लेकिन इसी प्रदेश में पहले 04 जिलों में बिजली आती थी, बाकी 71 जिले का अंधेरे में डूबे रहते थे। आज तो हर गांव, हर जनपद वीआईपी है।
मुख्यमंत्री बोले, पहले सिर्फ चार जिलों में आती थी बिजली, आज हर गांव वीआईपी
मुख्यमंत्री बोले, पहले सिर्फ चार जिलों में आती थी बिजली, आज हर गांव वीआईपी लखनऊ, 30 जुलाई (आईएएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र में भेदभाव नहीं होता। सबका एक समान अधिकार होता है। लेकिन इसी प्रदेश में पहले 04 जिलों में बिजली आती थी, बाकी 71 जिले का अंधेरे में डूबे रहते थे। आज तो हर गांव, हर जनपद वीआईपी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजली महोत्सव व ऊर्जा दिवस के अवसर पर लोकभवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में 2,723.20 करोड़ की लागत से निर्मित 17 नग 400/220/132/33 के.बी. पारेषण/वितरण उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कहा कि आज सभी जिला मुख्यालयों पर 23-24 घंटे बिजली मिल रही है तो तहसील मुख्यालयों पर 20-22 घंटे और गांवों में 18-20 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जब हमने यह लक्ष्य रखा था तो कुछ लोग कहते थे, कि क्या यह उत्तर प्रदेश में संभव है। लेकिन हमने यह सम्भव करके दिखाया है। कहा कि आज हर गांव और जिले वीआईपी है।

योगी ने कहा कि विद्युत विभाग/पॉवर कॉरपरेशन के सामने एक बड़ी चुनौती है, विद्युत बिलिंग और कलेक्शन एफिशिएंसी को बढ़ाना। इस दिशा में काम किया जा रहा है। बिजली उत्पादन में प्रदेश आत्मनिर्भरता को प्राप्त करे, इस बड़े लक्ष्य के लिए हमने कार्ययोजना बनाई है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस लक्ष्य में भी जल्द ही सफल होंगे।

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 05 वर्ष में 1.43 करोड़ बिजली कनेक्शन देश भर में दिए गए, इसमें आधा हिस्सा अकेले योगी सरकार में दिए गए। बिजली वितरण की चुनौतियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आज पूरा प्रदेश एक ग्रिड से जुड़ चुका है। आज मध्य प्रदेश बिजली भेजना हो या मेघालय में निर्यात करना हो, हम सक्षम हैं।

कहा कि प्रदेश में बिजली की कुल उत्पादन क्षमता 6000 मेगावॉट की थी। योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व में 5200 मेगावॉट की क्षमता और बढ़ाई है। यानी 60 साल में जितनी क्षमता थी, उतनी अकेले 05 साल में योगी जी के नेतृत्व में बढ़ाई जा सकी है।

--आईएएनएस

विकेटी/एएनएम

Share this story