यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में अहम बैठक- जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह को मिली यह जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 18 नवंबर ( आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली में हुई संगठनात्मक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वयं नड्डा के चुनावी कार्यक्रमों को लेकर अहम फैसला किया गया।
यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में अहम बैठक- जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह को मिली यह जिम्मेदारी
यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में अहम बैठक- जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह को मिली यह जिम्मेदारी नई दिल्ली, 18 नवंबर ( आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली में हुई संगठनात्मक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वयं नड्डा के चुनावी कार्यक्रमों को लेकर अहम फैसला किया गया।

पार्टी के पुराने राष्ट्रीय कार्यालय ( 11 अशोक रोड ) पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में भाजपा संगठन के लिहाज से सभी 6 क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई और पार्टी ने इन सभी छहों क्षेत्रों को अपने 3 दिग्गज नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बांट दिया।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बूथ अध्यक्षों की बैठक को लेकर क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जेपी नड्डा को गोरखपुर और कानपुर की कमान सौंपी गई है, जबकि अमित शाह को बृज और पश्चिम क्षेत्र एवं राजनाथ सिंह को काशी और अवध क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बैठक में चुनावी रणनीति और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं के कार्यक्रमों और दौरों को लेकर भी चर्चा हुई। रथ यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि विजय संकल्प यात्राओं के रूट और तारीखों को लेकर भी चर्चा हुई ।

आपको बता दें कि बूथ स्तर पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 नवंबर को गोरखपुर और 23 नवंबर को कानपुर जा रहे हैं । इसी अभियान के तहत अमित शाह बृज और पश्चिम क्षेत्र जाकर जबकि राजनाथ सिंह काशी और अवध क्षेत्र में जाकर बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

चुनावी तैयारियों और कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी संगठन महासचिव सुनील बंसल और कर्मवीर सिंह शामिल हुए।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

Share this story