राहुल गांधी से बिना लंच ब्रेक के 9 घंटे तक ईडी की पूछताछ

नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रात करीब आठ बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय से निकले। नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि उन्हें डिनर ब्रेक दिया गया है।
राहुल गांधी से बिना लंच ब्रेक के 9 घंटे तक ईडी की पूछताछ
राहुल गांधी से बिना लंच ब्रेक के 9 घंटे तक ईडी की पूछताछ नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रात करीब आठ बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय से निकले। नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि उन्हें डिनर ब्रेक दिया गया है।

गांधी के रात के खाने के बाद ईडी कार्यालय लौटने की उम्मीद है।

बिना लंच ब्रेक के उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ का यह उनका पांचवां दिन है।

राहुल गांधी से अब तक कुल 49 घंटे तक पूछताछ की गई है।

कथित तौर पर उनसे कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी।

सोनिया गांधी को भी इसी मामले में 23 जून को तलब किया गया है।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम

Share this story