लखीमपुर मामले में राहुल गांधी ने उठाये सवाल

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। लखीमपुर खीरी मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं।
लखीमपुर मामले में राहुल गांधी ने उठाये सवाल
लखीमपुर मामले में राहुल गांधी ने उठाये सवाल नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। लखीमपुर खीरी मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं।

राहुल ने कहा, एक मिनिस्टर का बेटा अगर अपनी गाड़ी के नीचे सत्याग्रही किसानों को कुचल दे, तो देश का संविधान खतरे में है। अगर वीडियो के सामने आने के बाद भी उसे हिरासत में ना लिया जाए तो देश का संविधान खतरे में है। अगर कत्ल हुए पीड़ितों के परिवार से किसी को ना मिलने दिया जाए तो देश का संविधान खतरे में है। अगर ये वीडियो किसी को दुखी नहीं करता तो मानवता भी खतरे में है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी एक जारी कर, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी पिछले दो दिन से उत्तरप्रदेश पुलिस की हिरासत में हैं।

उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे और किसानों के प्रदर्शन में शामिल उपद्रवी तत्वों को जि़म्मेदार बताया जा रहा है। हालांकि अभी पूरे मामले में जांच चल रही है। हिंसा के बाद इलाके में धारा-144 लगा दी गई है और इंटरनेट पर पाबंदी है।

--आईएएनएस

पीटीके/आरजेएस

Share this story