वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को लोक सभा ने किया पारित

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को लोक सभा ने पारित कर दिया है। वन्य जीवों के संरक्षण से जुड़े इस संशोधन विधेयक पर मंगलवार को लोक सभा में हुई चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों की तरफ से कई संशोधन भी पेश किए गए थे लेकिन इन तमाम संशोधनों को खारिज करते हुए लोक सभा ने ध्वनिमत से विधेयक को पारित कर दिया।
वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को लोक सभा ने किया पारित
वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को लोक सभा ने किया पारित नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को लोक सभा ने पारित कर दिया है। वन्य जीवों के संरक्षण से जुड़े इस संशोधन विधेयक पर मंगलवार को लोक सभा में हुई चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के सांसदों की तरफ से कई संशोधन भी पेश किए गए थे लेकिन इन तमाम संशोधनों को खारिज करते हुए लोक सभा ने ध्वनिमत से विधेयक को पारित कर दिया।

मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने विधेयक पर लोक सभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह दावा किया कि, भारत दुनिया में सबसे अच्छे तरीके से अपने वन और वन्य जीवों का संरक्षण करता हैं। उन्होने इस संबध में मोदी सरकार की प्राथमिकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार यह चाहती है कि धरती हरी-भरी रहे और साथ ही धरती पर सभी जीव भी सह-अस्तित्व में रहें।

भूपेंद्र यादव ने वन्य जीवों से बनी वस्तुओं को मनुष्यता के खिलाफ बताते हुए कहा कि ऐसी वस्तुओं को बहिष्कार होना चाहिए और इस तरह की वस्तुओं के इस्तेमाल को कम से कम करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी प्रयास करने चाहिए। विपक्षी दलों की आशंका को नकारते हुए यादव ने कहा कि इस विधेयक में राज्यों के अधिकार लेने जैसी कोई बात नहीं है।

आपको बता दें कि, वन्य जीवों एवं प्रजातियों के संरक्षण की व्यवस्था को पुख्ता बनाने और बेहतर देखरख की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ 1972 के कानून में संशोधन के लिए इस वन्य जीव (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2021 को पिछले वर्ष संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पेश किया गया था। इस पर सभी पहलुओं से और अधिक विचार-विमर्श करने के लिए बाद में इसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी संसद की स्थायी समिति को भेज दिया गया था।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

Share this story