विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई अहम बैठक

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2022 में देश के 5 राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई है।
विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई अहम बैठक
विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई अहम बैठक नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। 2022 में देश के 5 राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई है।

राजधानी दिल्ली में 18 अक्टूबर को बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बुलाया गया है। आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया था और इन चुनावों को लेकर पार्टी की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार्यकारिणी के गठन के 11 दिन बाद ही इस तरह की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा के एक नेता ने बताया कि दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में दिन भर चलने वाली इस बैठक में विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर तो चर्चा होगी ही , इसके साथ ही संगठन के कामकाज को और विस्तार देने के मुद्दें पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

2022 में जिन 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं उनमें से 4 राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार है। पार्टी इन सभी राज्यों में चुनाव जीत कर फिर से अपनी लोकप्रियता साबित करना चाहती हैं। पांचवां चुनावी राज्य पंजाब है, जहां वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। भाजपा यह मान कर चल रही है कि पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान का फायदा उसे इस बॉर्डर स्टेट में मिल सकता है।

18 अक्टूबर को दिन भर चलने वाली इस बैठक में चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी और साथ ही चुनावी मुद्दों और चुनावी रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा होगी।

पार्टी के एक अन्य नेता ने बताया कि चुनावी तैयारियों के लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इसमें पार्टी के कई ऐसे दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते हैं जो पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी नहीं है।

--आईएएनएस

एसटीपी/आरजेएस

Share this story