शरद पवार दो दिन के बेलगावी दौरे पर

बेलगावी (कर्नाटक), 10 मई (आईएएनएस)। एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार मंगलवार और बुधवार को महाराष्ट्र से सटे बेलगावी में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
शरद पवार दो दिन के बेलगावी दौरे पर
शरद पवार दो दिन के बेलगावी दौरे पर बेलगावी (कर्नाटक), 10 मई (आईएएनएस)। एनसीपी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार मंगलवार और बुधवार को महाराष्ट्र से सटे बेलगावी में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसबराज बोम्मई के बीच नोंकझोक के बाद पवार की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है।

इस यात्रा से विवाद बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि अजीत पावर ने बेलगावी को महाराष्ट्र का हिस्सा होने का दावा किया है जिस पर मुख्यमंत्री बोम्मई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पवार के दौरे के दौरान भाषा विवाद का मुद्दा भी गरमा सकता है।

इस दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत पवार स्वंतत्रता सेनानी कित्तूर रानी चेन्नम्मा की प्रतिमा का उद्घाटन से करेंगे।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पवार पूरे दिन यहां इस गांव में होने वाले कार्यक्रमों में उपस्थति रहेंगें।

बुधवार को पवार बेलगावी में मराठा बैंक और शिक्षा समीति के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि पवार का बेलगावी के नेताओं और वहां के कुछ लोगों से अच्छे संबंध हैं इसीलिए वो वहां आते जाते रहते हैं।

वहीं कनार्टक और महाराष्ट्र के सीमा विवाद पर शरद पवार ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है।

--आईएएनएस

पीटी/एसकेपी

Share this story