सरकार 2025 तक 2 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास को लेकर तेजी से कर रही है काम : नितिन गडकरी

नई दिल्ली, 22 नवंबर ( आईएएनएस )। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि सरकार 2025 तक 2 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
सरकार 2025 तक 2 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास को लेकर तेजी से कर रही है काम :  नितिन गडकरी
सरकार 2025 तक 2 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास को लेकर तेजी से कर रही है काम :  नितिन गडकरी नई दिल्ली, 22 नवंबर ( आईएएनएस )। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि सरकार 2025 तक 2 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

आईसीसी के एजीएम और वार्षिक सत्र में भारत एट द रेट 75 - भारत को सशक्त बनाना : कल के लिए आज के सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भारतमाला चरण-1 और 2 का जिक्र करते हुए दावा किया कि सरकार 2025 तक 2 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रीन हाईवे मिशन के तहत सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे विभिन्न उपायों के जरिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर रही है, जिसमें स्थानीय समुदायों, किसानों, एनजीओ के साथ-साथ निजी क्षेत्र की बड़ी भागीदारी की उम्मीद है। उन्होंने निजी क्षेत्र से निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि प्राइवेट सेक्टर लॉजिस्टिक पार्क, स्मार्ट सिटी और औद्योगिक पार्क बनाने में निवेश कर सकता है।

आजादी के अमृत महोत्सव की यात्रा का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि हम एक ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां मोदी सरकार एक ऐसे कल के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है जो हमारे आज से कहीं अधिक जीवंत, आत्मनिर्भर और पर्यावरण के अनुकूल हो।

गडकरी ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया, तिपहिया और कारों का बड़ा बाजार बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्टार्टअप और नए उद्यमी पारंपरिक ऑटो कंपनियों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और देश में कम लागत वाली स्वदेशी बैटरी के तकनीक के विकास की दिशा में विशेष प्रयास किया जा रहा है गडकरी ने दावा किया कि निजी क्षेत्र की तरफ से अधिक भागीदारी और सरकारी खर्च में बढ़ोतरी के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी लगातार अवसर बढ़ रहे हैं।

कॉप- 26 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2070 तक भारत को कार्बन न्यूट्रल या नेट जीरो देश बनाने की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए गडकरी ने सभी से मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करने का आह्वान भी किया।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

Share this story