दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहुंची 29.21 फीसदी, 28 हजार से अधिक नए मामले सहित 31 मौतें दर्ज

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के मामले लगाता सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 28 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं दूसरे दिन लगातार 31 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर 29.21 फीसदी पहुंच गई है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहुंची 29.21 फीसदी, 28 हजार से अधिक नए मामले सहित 31 मौतें दर्ज
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर पहुंची 29.21 फीसदी, 28 हजार से अधिक नए मामले सहित 31 मौतें दर्ज नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के मामले लगाता सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 28 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं दूसरे दिन लगातार 31 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर 29.21 फीसदी पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 28867 मामले सामने आए हैं वहीं 31 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25271 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 22121 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 94160 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2424 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 289 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2080 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15433 बेड्स हैं इनमें 15. 71 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 628 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

साथ ही 768 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 98 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 559 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 41 मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली में कुल 62324 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 16,46,583 हो गया है। वहीं अब तक 15,27, 152 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

--आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

Share this story