यूजीसी नेट : जारी नहीं हुआ नया शेड्यूल, स्थगित हो चुकी है परीक्षा

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में एक बार फिर यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के साथ तिथियों के टकराव के संबंध में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं, इन्हीं अनुरोध को देखते हुए फिलहाल यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
यूजीसी नेट : जारी नहीं हुआ नया शेड्यूल, स्थगित हो चुकी है परीक्षा
यूजीसी नेट : जारी नहीं हुआ नया शेड्यूल, स्थगित हो चुकी है परीक्षा नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में एक बार फिर यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के साथ तिथियों के टकराव के संबंध में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं, इन्हीं अनुरोध को देखते हुए फिलहाल यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते वर्ष दिसंबर और इस वर्ष जून की यूजीसी नेट परीक्षा एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया था। हालांकि अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक कई उम्मीदवारों का कहना था कि विभिन्न राज्यों में अलग अलग पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं एवं विश्वविद्यालय की दाखिला परीक्षाओं की तारीखों का टकराव यूजीसी नेट परीक्षा के साथ हो रहा है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने नोटिस में कहा है कि इसी के मद्देनजर यूजीसी नेट परीक्षा फिर से स्थगित करनी पड़ी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख में बार बार बदलाव करना पड़ रहा है। इससे पहने एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर से करने का फैसला किया था। इसके बाद 6 अक्टूबर की परीक्षा डेट में बदलाव किया गया। यूजीसी ने नेट की नई तारीख 17 अक्टूबर तय की गई। यह परीक्षाएं इसी वर्ष 17 से 25 अक्टूबर के बीच आयोजित की जानी थी।

अब जब देशभर में लाखों उम्मीदवार परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे तो इस बीच एक बार फिर यूजीसी नेट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस बार परीक्षाएं तो स्थगित की गई हैं लेकिन परीक्षा की नई तारीख अभी घोषित नहीं की जा सकी है।

गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिस में फिलहाल केवल 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया, परीक्षा का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।

एक और जहां यूजीसी नेट की परीक्षाएं कई बार स्थगित की जा चुकी हैं, वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सफलतापूर्वक नीट यूजी और जेईई की परीक्षाएं आयोजित करवा चुका है। नीट यूजी की परीक्षा में देश भर से 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

Share this story