आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री से 52 हजार के अमेरिकी डॉलर बरामद
Fri, 5 Aug 2022


यात्री गुरुवार को टी3 से फ्लाइट संख्या आईएक्स-141 से दुबई जाने की तैयारी में था।
संदेह के आधार पर व्यक्ति के सामान की जांच की गई और उसके ट्रॉली बैग में प्लास्टिक के धागे के रोल से अमेरिकी डॉलर बरामद किये गये।
विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त किया गया और व्यक्ति को धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
--आईएएनएस
एचके/एसकेपी