ईडी की कार्रवाई पर राहुल गांधी के तेवर तल्ख, कहा सरकार को जो करना है करे
Thu, 4 Aug 2022


गुरुवार को राहुल गांधी अपने घर से निकलते ही मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने तीखे तेवर में कहा कि वह मोदी सरकार से नहीं डरते हैं। राहुल गांधी ने कहा, वह सोचते हैं कि थोड़ा सा प्रेशर डालकर हमें चुप कर लेंगे। ऐसा नहीं होने वाला है। जो मोदी और अमित शाह जी कर रहे हैं वो लोकतंत्र के खिलाफ है।
हम ना भागने वाले हैं और ना ही हम किसी से डरते हैं।
हालांकि राहुल गांधी संसद में हो रही कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए। राहुल गांधी अपने तीखे तेवर दिखाते हुए मीडिया से कहते नजर आए कि वह किसी से भी डरने वाले नहीं हैं और लगातार उन्हें दबाव में लेने की कोशिश की जा रही है।
--आईएएनएस
पवन/एसकेपी