कमल नाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा, अब जिम्मेदारी गोविंद सिंह को
Thu, 28 Apr 2022


ज्ञात हो कि कमल नाथ के पास विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी है। दो में से एक पद छोड़ने का कमल नाथ काफी पहले ही मन बना चुके थे, मगर पार्टी उन्हें दोनों पदों पर काम करने के लिए कह रही थी।
गुरुवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमल नाथ का नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके स्थान पर वरिष्ठ सदस्य डा गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
कमल नाथ पिछले कुछ दिनों से भाजपा के निशाने पर हैं और भाजपा लगातार उनकी जिम्मेदारियों को लेकर सवाल उठाती रही है। आरोप यही लगता था कि सभी पद कमल नाथ के पास हैं। अब कमल नाथ के पास सिर्फ प्रदेशाध्यक्ष का ही पद रह गया है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम