कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी बोले- पावर प्लांटों में कोयले का कोई संकट नहीं
Thu, 28 Apr 2022


कोयला मंत्री झारखंड के दो दिन के दौरे पर हैं। वह कोयला उत्पादक कंपनियों सीसीएल और बीसीसीएल के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। माना जा रहा है कि इन बैठकों में कोयला उत्पादन की समीक्षा होगी। रांची पहुंचने के बाद सचिवालय में उन्होंने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खनन सचिव पूजा सिंघल सहित संबंधित विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। कोयला मंत्री ने कहा कि इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड के राजमहल स्थित कोयला परियोजना को लेकर भूमि संबंधी मसलों पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के सहयोगात्मक रुख की बदौलत राजमहल परियोजना में आ रही अड़चनें दूर कर ली गयी हैं। समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान हो रहा है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम