खूंटी में हथियारों के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार, एक महीने में दस पकड़े गये


तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि ये तीनों तोरपा थाना क्षेत्र के बडरू टोली से सरना टोली के बीच निमार्णाधीन मकान के पास बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। सूचना मिलते ही बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
इस महीने खूंटी जिले की पुलिस ने अब तक दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पीएलएफआई के ही कुख्यात नक्सली अमरु पूर्ति को गिरफ्तार किया था। अमरू पूर्ति इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। उसपर चार लोगों की हत्या का इल्जाम है। इसके अलावा लूट और बलात्कार समेत कुल आठ मामलों में आरोपी थी। पिछले कई वर्षो से फरार अमरू की लंबे समय से तलाश चल रही थी।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम