जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटे मौसम गर्म व शुष्क रहने की संभावना
Mon, 9 May 2022


मौसम विभाग ने कहा, जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटो तक मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा।
श्रीनगर में 13.7, पाहालगाम में 5.7, और गुलमार्ग में 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में 1.7, लेह में 6.2 और करगिल में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
इसके अलावा जम्मू में 26.1, बटोटे में 14.5 , बनिहाल में 12.4 और बाडवाह में 11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है।
--आईएएनएस
आरएचए/