डेंटल सर्जन से राजनेता बने माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री
Sat, 14 May 2022


आनन-फानन में बुलाई गई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद देब ने शीर्ष पद के लिए साहा के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि वह नए मुख्यमंत्री को हर तरह का सहयोग देंगे।
67 वर्षीय डेंटल सर्जन से राजनेता बने साहा 31 मार्च को त्रिपुरा की एकमात्र सीट से राज्यसभा के लिए चुने गए थे।
साहा, अगरतला स्थित त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल टीचिंग हॉस्पिटल से जुड़े रहे हैं, साथ ही त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। वह 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे।
निवर्तमान मुख्यमंत्री देब के करीबी सहयोगी रहे साहा 2021 में त्रिपुरा भाजपा प्रदेश समिति के अध्यक्ष बने।
--आईएएनएस
एसजीके/एएनएम