ताजमहल, कुतुब मीनार समेत देश की ऐतिहासिक इमारतों में 5- 15 अगस्त तक पर्यटकों की एंट्री नि:शुल्क
Wed, 3 Aug 2022


केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी इसकी जानकारी साझा की है। सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए रेड्डी ने एएसआई के एक बयान को साझा किया। इसमें लिखा है कि उत्सव के हिस्से के रूप में 5 से 15 अगस्त तक किसी भी टिकट वाले केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के साथ-साथ पुरातत्व स्थल संग्रहालयों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
दरअसल पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपने प्रोफाइल पिक्च र पर तिरंगे वाली डीपी लगाने का आग्रह किया है।
--आईएएनएस
एमएसके/एएनएम