दिल्ली : सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए फायरिंग करते हुए हमलावर
Sun, 8 May 2022


पुलिस ने कहा कि शनिवार रात हुई इस घटना में दो व्यक्ति -- अजय चौधरी और जस्सा चौधरी को गोली लगी है।
दोनों लोगों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यह निजी रंजिश का मामला प्रतीत होता है।
पुलिस ने कहा कि सुभाष नगर में पीड़ित कहीं जा रहे थे। हमलावरों में से एक ने लगभग नौ से 10 राउंड गोलियां चलाई। हमालावर स्कूटी पर थे।
स्थानीय थाने में हत्या के प्रयास के साथ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक सूत्र ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
--आईएएनएस
एमएसबी/एसकेपी