यूपी विधान परिषद उपचुनाव : सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज
Tue, 2 Aug 2022


रिटनिर्ंग ऑफिसर के अनुसार कोल का नामांकन उम्र के आधार पर रद्द किया गया है।
उन्होंने अपनी उम्र 28 वर्ष बताई थी जबकि विधान परिषद के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष है।
कोल का नामांकन रद्द होने के साथ ही, भाजपा के दो उम्मीदवार धर्मेंद्र सेंथवर और निर्मला पासवान का उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।
--आईएएनएस
पीजेएस/एसकेपी