रांची अवैध खनन मामले में ईडी ने आईएएस के सीए से की पूछताछ
Sun, 8 May 2022


पांच दिनों तक ईडी की हिरासत में रहने के बाद शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। ईडी ने शुक्रवार को सीए के परिसर से 19.31 करोड़ रुपये और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे।
सुमन कुमार, सिंघल के पति के खातों को भी देखते हैं, जो जांच के दौरान रडार पर थे। ईडी ने शुक्रवार को 18 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें रांची, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, सहरसा और फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई हिस्से शामिल हैं।
ईडी ने पूरी नकदी जब्त करने के बाद सीए के बयान भी दर्ज किए। इस दौरान उन्हें बैंक अधिकारियों और करेंसी काउंटिंग मशीन की मदद भी लेनी पड़ी थी।
--आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी