रामगढ़ में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की तालाब में डूबने से मौत
Sun, 8 May 2022


बताया गया कि चितरपुर स्थित रामगढ़ इंजीनियर कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्त पास के मुरुबंदा गांव स्थित तालाब में नहाने गए थे। इनमें से एक छात्र नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में उसके दो अन्य दोस्त भी डूब गये। उसी समय पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने शोर मचाया, तब ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान बोकारो के अंकित कुमार, गिरिडीह के अभिषेक कुमार और धनबाद के कतरास निवासी रोहन मालाकार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर तीनों के परिजन पहुंचे तो माहौल अत्यंत गमगीन हो गया।
--आईएएनएस
एसएनसी/एसकेपी