लखनऊ में गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
Tue, 24 Jan 2023

लखनऊ, 24 जनवरी (आईएएनएस)। लखनऊ के प्रागनारायण रोड पर स्थित एक रिहायशी इमारत का एक हिस्सा मंगलवार शाम को ढह गया, जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने अधिकारियों को घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि नेपाल में भूकंप के बाद राज्य की राजधानी में झटके महसूस किए जाने के तुरंत बाद इमारत ढह गई। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
--आईएएनएस
केसी/एएनएम