श्री श्री रविशंकर के हेलिकॉप्टर की तमिलनाडु में आपात लैंडिंग
Wed, 25 Jan 2023

चेन्नई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और तीन अन्य लोगों को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की बुधवार को तमिलनाडु के इरोड जिले के उकिनियिन आदिवासी बस्ती में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
आध्यात्मिक गुरु बेंगलुरु से तिरुपुर की यात्रा कर रहे थे।
हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोगों में उनके दो सहायक और पायलट थे।
सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई और पायलट ने नेविगेट करने में कठिनाई की शिकायत की।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कदम्बुर पुलिस ने आईएएनएस को बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
एक घंटे बाद मौसम में सुधार होने पर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।
--आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी