सोनिया गांधी को मिली अस्पताल से छुट्टी, आराम करने की मिली सलाह
Mon, 20 Jun 2022


सोनिया गांधी कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार शाम सर गंगा राम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें डाक्टरों द्वारा घर पर आराम करने की सलाह दी गयी है।
दरअसल सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में समन जारी किया गया है। उनसे 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को भी कहा है।
सोनिया गांधी को इससे पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था।
--आईएएनएस
एमएसके/एएनएम