आंध्र हादसे में महाराष्ट्र के चार श्रद्धालुओं की मौत

आंध्र हादसे में महाराष्ट्र के चार श्रद्धालुओं की मौत
तिरुपति, 25 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में महाराष्ट्र के चार तिरुमाला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

श्रद्धालुओं से भरी कार चंद्रगिरि मंडल के कलरोडपल्ले गांव के पास एक पुलिया से टकरा गई और हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने चार घायलों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक और घायल सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद वह किनापकम जा रहे थे तभी दुर्घटना हो गई।

--आईएएनएस

केसी/एएनएम

Share this story