राहुल ने मूछों पर दिया ताओ !

राहुल ने मूछों पर दिया ताओ !
राहुल ने मूछों पर दिया ताओ ! खंडवा/ खरगोन, 25 नवंबर (आईएएनएस)। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का अंदाज बदल रहा है, दाढ़ी उनकी पढ़ रही है और मूछों पर भी ताओ देने से नहीं चूक रहे हैं।

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन उनके हमकदम बने बॉक्सर विजेंदर सिंह। फिर क्या था बॉक्सर विजेंदर सिंह के साथ राहुल गांधी ने भी पहले अपने मसल्स दिखाए और बॉक्सर का अंदाज अपनाते हुए मूछों पर ताओ दिया। जाहिर है राहुल गांधी बॉक्सर विजेंदर सिंह के साथ हंसी ठिठोली कर रहे थे, मगर असल में मूछों पर ताब देकर यह संकेत दे रहे थे कि राजनीति के मैदान में अब भी वह ताल ठोक रहे हैं। राहुल और विजेंदर का यह अंदाज देखकर प्रियंका गांधी भी मुस्कुराती नजर आईं।

राहुल और विजेंदर की मूछों पर ताब देने वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story