खराब मौसम के चलते सेना के हेलीकॉप्टरों की बीकानेर में इमरजेंसी लैंडिंग
May 24, 2023, 21:38 IST

जयपुर, 24 मई (आईएएनएस)। खराब मौसम के कारण सेना के दो हेलीकॉप्टरों को बीकानेर के खारा गांव में कच्ची सड़क पर उतारना पड़ा।
सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले दोनों हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने से पहले ही जोधपुर के लोहावट से रवाना हो गए थे। बीकानेर में खारा के पास कंट्रोल रूम से उनका संपर्क टूट गया।
दोनों हेलीकॉप्टर के पायलट सुरक्षित हैं। अपने गांव के पास हेलीकॉप्टर उतरते देख बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सेना की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बीकानेर में धूलभरी आंधी और बारिश के बीच हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिग करने पर ग्रामीणों ने दोनों पायलटों की सूझबूझ की तारीफ की।
--आईएएनएस
एफजेड/एसजीके