27 अप्रैल को सुबह 7:10 पर खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
Thu, 26 Jan 2023

टिहरी/नरेंद्रनगर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। गुरुवार को नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के अवसर के मौके पर भगवान बद्री विशाल के कपाट खेलने का मुहूर्त तय किया गया।
इस साल 27 अप्रैल को प्रात: 7:10 पर गुरु पुष्य योग में श्रद्धालओं के लिए कपाट खोले जाएंगे।
बद्री विशाल का तेल कलश तिलों का तेल 12 अप्रैल को टिहरी नरेश के राज दरबार नरेंद्र नगर में पिरोया जाएगा और शोभा यात्रा प्रारंभ होगी।
राजमहल नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की घोषणा की गई।
--आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी