6  जिले हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बाहर ,बिहार के बारे में गृह मंत्रालय का आदेश 

home ministry
 

गृहमंत्रालय ने बिहार के छह जिलों को नक्‍सल प्रभावित जिलों से हटा दिया

mha.gov.in


गृहमंत्रालय ने बिहार के छह जिलों को नक्‍सल प्रभावित जिलों से हटा दिया है। ये जिले हैं--मुज्‍जफरपुर, वैशाली, नालंदा, जहांनाबाद, अरवल और पूर्वी चम्‍पारण। अब इन जिलों को केन्‍द्र से सुरक्षा के लिए विशेष वित्‍तीय सहायता नहीं मिलेगी। मंत्रालय ने स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है। इससे पहले बिहार के 26 जिले नक्‍सल प्रभावित थे।

Share this story