8 June 2024 International News Headlines For School Assembly | स्कूल असेंबली के लिए अंतर्राष्ट्रीय समाचार सुर्खियाँ

8 June 2024 International News Headlines For School Assembly In Hindi | देश भर में स्कूलों में डेली असेंबली (Daily School Assembly) कराई जाती है। यह  स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो के मेन्टल डेवलपमेंट के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है। 

international news

8 June 2024 International News Headlines For School Assembly In Hindi | देश भर में स्कूलों में डेली असेंबली (Daily School Assembly) कराई जाती है। यह  स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो के मेन्टल डेवलपमेंट के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है। 

इसी के साथ ही स्कूल असेंबली में पार्टिसिपेट करने से छात्रों की स्पीकिंग स्किल्स, लिसनिंग स्किल्स भी इम्प्रूव (Benefits Of School Assembly) होती है। इससे छात्रों के ओवर आल डेवलपमेंट में इजाफा होता है। 

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से दुनिया भर की प्रमुख खबरों (International News Headlines For School Assembly) में नजर डालने जा रहे हैं।  

International News Headlines For School Assembly In Hindi

> Russia के यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में डूबे

    विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि रूस के यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले चार भारतीय छात्र वोल्खोव नदी में डूब गए हैं। बताया गया की पांचवे छात्र को डूबने से बचा लिया गया है तो वहीं उसका जरूरी ईलाज उपलब्‍ध कराया जा रहा है।
 

> International Monetary Fund ने श्रीलंका की ऋण समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास व्यक्त किया

International Monetary Fund ने Sri Lanka में आर्थिक सुधारों में महत्वपूर्ण प्रगति का हवाला देते हुए उसकी ऋण समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास व्यक्त किया है।
 

> संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (United Nations Secretary General Antonio Guterres) ने म्यांमार में बढ़ते संघर्ष पर चिंता व्यक्त की

United Nations Secretary General Antonio Guterres ने Myanmar में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की है। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक (Stéphane Dujarric) ने बयान जारी करते हुए कहा कि “संयुक्त राष्ट्र पूरे म्यांमार में बढ़ती हिंसा पर बेहद चिंतित है और म्यांमार सेना के हालिया हमलों की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कथित तौर पर रखाइन और सागांईंग सहित अनेक इलाकों में कई नागरिक मारे गए हैं।”
 

International News Headlines For School Assembly

> नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 

> फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को ऐतिहासिक जीत और तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं

> रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने कहा की पश्चिमी देशों का यह मानना गलत है कि रूस कभी भी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा। 

Share this story