Aditya Srivastav IAS देश में रोशन किया
Apr 16, 2024, 20:29 IST
आईएएस 2023 की परीक्षा में टॉप करने वाले लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव को बधाई और शुभकामनाएं ।
Aditya Srivastav UPSC topper लखनऊ के रहने वाले व यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं। जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है।आदित्य की माँ आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला है ।
आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई। 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद आईपीएस और अब आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की।