जुलाई से नवंबर के पांच महीनों के दौरान एक लाख 98 हजार टन से भी अधिक खाद्यान्‍न का आवंटन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
 

केंद्र सरकार कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त अनाज वितरित करने का सबसे लंबा कार्यक्रम चला रही है

@FCI_India


केंद्र सरकार कोरोना महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त  अनाज वितरित करने का सबसे लंबा कार्यक्रम चला रही है।news on air akashvani आकाशवाणी द्वारा जारी खबर में बताया गया  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस महामारी के दौरान आर्थिक व्यवधान के कारण दिक्‍कतों का सामना कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त अनाज देने की घोषणा की थी।

उपभोक्‍ता मामले मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना विभिन्‍न राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मई और जून के लिए 78 लाख टन से भी अधिक खाद्यान्न भेजे जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना के तहत जुलाई से नवंबर के पांच महीनों के दौरान एक लाख 98 हजार टन से भी अधिक खाद्यान्‍न का आवंटन राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कर दिया गया है। इनमें से लगभग चार लाख टन खाद्यान्‍न राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे जा चुके हैं।

Share this story