Arrest ramdev Trending tweet of india में WHO के tweet से घिरी सरकार भी
पतंजलि राम देव ने कोरोनिल दवा को who से certified बताया था लेकिन अब जब WHO ने नकार दिया है तो किरकिरी हो रही है

Ramdev patanjali
Arrest Ramdev पतंजलि योगपीठ की दवा फिर से विवाद गहराता जा रहा है twitter पर #ArrestRamdev trending tweet of India में है ।
इस बात की डिमांड की जा रही है पतंजलि योगपीठ द्वारा बनाए गए कोरोनिल दवा को अभी तक क्यों नहीं बहन किया जा रहा है हालांकि इस मामले में आइए मैंने भी जिस तरीके से खबरें आ रही है उसने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बारे में जवाब देना चाहिए एक ट्वीट में यह कहा जा रहा है कि क्यों केवल रामदेव के स्टेशन की बात की जा रही है क्यों नहीं डॉक्टर हर्षवर्धन जो कि स्वास्थ्य मंत्री है भारत सरकार में उनके रेजिग्नेशन और सीबीआई इंक्वायरी की मांग की जा रही है लोगों ने यहां तक मांग किया है कि यह देखा जाना चाहिए कि रामदेव द्वारा कितनी घूस की रकम स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को दी गई है क्योंकि रामदेव के द्वारा यह क्लेम किया गया था कि कोरोनिल की जो दवा है उसको डब्ल्यूएचओ द्वारा भी सर्टिफिकेशन किया गया है जबकि जैसे की खबरें आ रहे हैं उसमें बताया जा रहा है कि डब्ल्यूएचओ ने इस मामले से अपने को अलग कर लिया है।
Why are we only trending #ArrestRamdev? Why are we not demanding @drharshvardhan's resignation and CBI enquiry in his accounts to see how much he was bribed by Ramdev to promote a private company's false claims, pseudo science and fake medicines? How dare he? pic.twitter.com/Cg2MB0qI7B
— Sanjukta Basu (@sanjukta) February 23, 2021
इस समय ट्वीट पर केवल यही छाया हुआ है कि रामदेव को अरिष्ट किया जाना चाहिए तो कि उन्होंने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डब्ल्यूएचओ के सर्टिफाइड मेडिसिन कोरोना के होने की बात कही थी ट्विटर पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं सरकार से सवाल भी पूछ रहे हैं।
As usual fake claims regarding WHO certified medicine for COVID. #ArrestRamdev pic.twitter.com/TibDLx2BxV
— Aabid Mir Magami عابد میر ماگامی (Athlete) (@AabidMagami) February 23, 2021
.@WHO has not reviewed or certified the effectiveness of any traditional medicine for the treatment #COVID19.
— WHO South-East Asia (@WHOSEARO) February 19, 2021
Dear @drharshvardhan , As you are the Union Health Minister of India, and as you are also a trained doctor in modern medicine, you must inform the nation that whether you still consider that Coronil has any sort of @WHO certification. #ArrestRamdev pic.twitter.com/lvzymxvDcF
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 22, 2021