Asam Election राहुल गांधी ने बताया नफरत और बेरोजगारी का कनेक्शन

Rahul Gandhi on unemployment एक जनसभा राहुल गांधी ने कहां की बेरोजगारी और नफरत का डायरेक्ट कनेक्शन है और नफरत बढ़ने पर बेरोजगारी बढ़ती है उन्होंने कहा कि कॉन्गस
नफरत घट आती है लोगों को जोड़ने का काम करती है उसी जगह भाजपा लोगों के बीच में नफरत फैलाती है इस कारण से बेरोजगारी बढ़ती है राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार के लिए और व्यापार के लिए शांति बहुत जरूरी है और जब जहां भी शांति होगी वही रोजगार होगा और व्यापार होगा
भाजपा तोड़े, कांग्रेस जोड़े! pic.twitter.com/bYnJkDqQzk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 19, 2021
राहुल गांधी पहले भी भारतीय जनता पार्टी पर बेरोजगारी फैलाने का और देश में रोजगार कम होने का आरोप लगाते रहे हैं और उन्होंने जो अपने भाषण में कहां है कि जब तक देश में नफरत नहीं खत्म होगी तब तक बेरोजगारी बढ़ती रहेगी।
राहुल गांधी आसाम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 200 यूनिट तक की बिजली आसाम के लोगों को दी जाएगी और आसाम में कांग्रेस की सरकार आने पर प्रत्येक परिवार को ₹2000 प्रतिमा बता भी दिया जाएगा राहुल गांधी आसाम के दौरे पर हैं और इस बीच उन्होंने जाकर कॉलेज की स्टूडेंट से बात भी की उनके साथ में interaction किया .