सावधान ऐसे आतंकपरस्त जो रहते भारत मे और आतंकियों को अपना हीरो बताते हैं

भारत मे रह कर और भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम और आतंकियों द्वारा की गई कार्रवाई को किस तरह से एक मुल्ला उसे महिमामंडित कर रहा है और अभी तक यह खुलेआम घूम इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए सोमनाथ मंदिर पर जिस तरीके से हमला किया गया था विदेशी एक आतंकवादी के द्वारा आकर भारतीय संस्कृति को तहस-नहस करके हिंदुओं के तीर्थ स्थल के रूप में जाने जाने वाले सोमनाथ मंदिर और एक तरफ से हिंदुओं का नरसंहार करने वाले लोगों का महिमामंडन एक मुला के द्वारा किया जा रहा है और इस वीडियो को तारिक फतेह ने अपनी ट्विटर हैंडल से जारी किया है इससे यह साबित होता है कि भारत में रहने वाले कुछ इस तरीके से मानसिक रोगी है जो भारतीय संस्कृति को बर्बाद करने वाले लोगों को अपना आदर्श मानते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह माना जा सकता है कि इस तरीके की जिहादी मानसिकता भारत में रह रही है जो भारत के लिए काफी खतरनाक है क्योंकि यह ऐसे काले कारनामों को प्रमोट करते हैं और उसको अपना आदर्श बताते हैं।
Another Indian mullah boasts abt the destruction of the Hindu Temple at Somanath where 10s of 1000s of Hindus were slaughtered by Islamic invader Mahmud Ghazni. Mullah urges Indian Muslims to be proud of the genocide their forefathers inflicted on India.pic.twitter.com/0he6pQlhst
— Tarek Fatah (@TarekFatah) March 15, 2021