देश मे अब बन रही है eco friendly सड़कें ,लागत भी कम और मजबूती भी ,जानिए क्या है कार्बन स्टील ?

Nitin gadkri

आज भी देश मे 90 प्रतिशत लोग सड़क परिवहन का इस्तेमाल करते हैं और जब से भाजपा सरकार आई है तब से देश भर में सड़क का जाल बिछ गया है ।

 कार्बन स्टील से बनेगी भारत मे सड़कें ,देश की सड़कों को eco friendly बनाने की दिशा में सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं ।

कार्बन स्टील से जहां सड़कें मजबूत रहती है वहीं यह यह जल्दी खराब भी नही होता है ।

कार्बन स्टील क्या है  ?

कार्बन स्टील में स्टील में कार्बन कि मात्रा ज्यादा रहती है जिससे यह जल्दी खराब नही होता है । साथ ही eco friendly भी रहता है ।

सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा eco friendly सड़कें बनाने पर जोर दिया जा रहा है । इसके लिए waste plastic material का भी इस्तेमाल 2015 के बाद से किया जा रहा है । जिसके कारण सड़क अब जल्दी नही खराब होते हैं और गुणवत्ता भी बढ़ जाती है । खासकर बारिश के पानी से हर साल सड़क खराब होते थे लेकिन अब कार्बन स्टील और waste plastic के उपयोग से सड़कें अब टिकाऊ बन रही है ।

प्रसार भारती द्वारा दिये गए समाचार में बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इसमें सीमेंट और स्टील बनाने वाले लोगों की आपस मे सांठगांठ होती है जिसके कारण सड़क बनाने में इस्तेमाल होता है ।

Share this story