प्रारम्भ हुआ माहेश्वरी सभा का प्रथम अधिवेशन

The first session of Maheshwari Sabha started
 
The first session of Maheshwari Sabha started
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। पौराणिक तीर्थ व धर्म नगरी नैमिषारण्य में शनिवार से रविवार तक अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा का प्रथम अधिवेशन महासभा के महामंत्री अजय काबरा की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ ।नैमिषारण्य स्थित वेदव्यास धाम में प्रदेश के 33 जिलों के पदाधिकारी गण इस अधिवेशन में  का हिस्सा बने है कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज की महिला सभा ने भी अधिवेशन में हिस्सा लिया

जिसका निर्देशन महिला अध्यक्ष भारती करवा रही कार्यक्रम का शुभारम्भ शिव स्तुति के साथ प्रारम्भ हुआ तथा महिलाओं तथा बच्चो ने पारंपरिक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के गृह सचिव राकेश मालपानी उपस्थित रहेंगे ।

इस अधिवेशन के सत्र में माहेश्वरी समाज के सभापति सन्दीप काबरा,जोधपुर महासभा के सचिव अजय काबरा ,पूर्वी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी ,स्वगताध्यक्ष देव कृष्ण चांडक,पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,सचिव रविन्द्र गांधी, ,नवल माहेश्वरी,विनोद प्रकाश माहेश्वरी, डॉक्टर देवकी नंदन माहेश्वरी मंच का संचालक विनम्र महेश्वरी ने किया महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के मनीष पुजारी राजेश गट्टानी निखिल महेश्वरी गोविंद लोकेंद्र करवा पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रकाश माहेश्वरी श्री वीरेंद्र महेश्वरी मयूर माहेश्वरी तथा 33 जिलों के माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारी व पारिवारिक सदस्य गणों की उपस्थित रही ।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय काबरा जी ने स्वास्थ्य से संबंधित एवं शिक्षा संबंधित 100 करोड़ का फंड समाज में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों के लिए दिया जाएगा, जो बच्चे समाज में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनका सहयोग माहेश्वरी महासभा करेगा। अवसर पर समाज के विभिन्न लोगों ने अपनी कला की प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें  विनय महेश्वरी यश महेश्वरी अल्पना महेश्वरी सिद्धार्थ लोखंडे मुक्ता राठी श्वेता मालपानी ने अपनी कल को प्रदर्शित किया।

Tags