सस्ते में खरीदिये सोना जानिए कितने कम हुए सोने के rate
Wed, 17 Mar 2021

सोना अपने ऊंचे स्तर पर पहुचने पर अब नीचे की तरफ जा रहा है
कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल अनुबंध के लिए सोने का मूल्य तीस रूपये कम होकर 44 हजार 870 रूपये प्रति दस ग्राम के करीब था। दूसरी तरफ मार्च अनुबंध के लिए चांदी का मूल्य 360 रूपये कम होकर 67 हजार 310 रूपये प्रति किलो के आसपास था।
आल इंडिया रेडियो द्वारा जारी खबर में बताया गया है कि 30 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट कम हुआ है ।
सोने का मूल्य तीस रूपये कम होकर 44 हजार 870 रूपये प्रति दस ग्राम के करीब https://t.co/tY0QKXXI5o
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 16, 2021
न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में सोना तेजी के साथ एक हजार 732 डॉलर 20 सेंट प्रति ओन्स पर था। लेकिन चांदी गिरावट दर्ज करते हुए 26 डॉलर 20 सेंट प्रति ओन्स पर थी।