indian proud moment for medical 100 में से 6 मेडिकल कालेज India के ,केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी बधाई 

मेडिकल
all india radio news in hindi  केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है कि भारत के छह मेडिकल कॉलेज 2021 में विश्‍व के सौ श्रेष्‍ठ मेडिकल कॉलेज की सूची में शामिल किये गए हैं। श्री जावड़ेकर ने ट्वीटर पर कहा कि नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स को इस सूची में 23वां स्‍थान मिला है। इस सूची में पुणे का आर्मड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज- ए.एफ.एम.सी. 34वें स्‍थान पर है। क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज- सी.एम.सी. वेल्‍लोर, जे.आई.पी.एम.ई.आर. पांडिचेरी, मेडिकल कॉलेज चेन्‍नई और आई.एम.एस. बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय भी इस सूची में शामिल हैं। 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के मार्ग पर बढ़ रहा है।

Share this story