बीजेपी में शामिल होते ही मिथुन बोले- मैं असली कोबरा हूं, डसूंगा...

बीजेपी में शामिल होते ही मिथुन बोले- मैं असली कोबरा हूं, डसूंगा...

कोलकाता: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज पूरे विधि-विधान के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में आयोजित बीजेपी की रैली के मंच पर पहुंचे। इस दौरान परेड मैदान में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मंच से भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे भी लगे। बता दें, मिथुन ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से शनिवार शाम भी मुलाकात की थी।

मिथुन चक्रवर्ती ने मंच से सुनाए अपने कई डायलॉग

आज बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती को ब्रिगेड परेड मैदान में पार्टी का झंडा दिया। मिथुन के बीजेपी में शामिल होने का औपचारिक ऐलान विजयवर्गीय ने ही किया था। मिथुन चक्रवर्ती ने मंच से वहां मौजूद लोगों को अपने डायलॉग सुनाएं और उनका खूब मनोरंजन किया। रैली में मौजूद लोगों को मिथुन ने एक के बाद एक अपने कई मशहूर डायलॉग सुनाएं। कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड की रैली से मिथुन ने अपनी एक फिल्म के डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा- ''मैं असली कोबरा हूं डस लूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे'' इसके बाद उन्होंने कहा- मुझे बंगाली होने पर गर्व है, मुझे पता है आप मेरे डायलॉग पसंद करते हैं।

Mithun Chakraborty joins BJP,

Mithun Chakraborty Dialogueबंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं मिथुन

बता दें, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 70 साल के हैं और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं, जो बंगाल में काफी लोकप्रिय हैं। मिथुन ने लोगों से कहा जो भी आपका अधिकार छीनेगा, हम उसके खिलाफ खड़े होंगे। आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है, इतने बड़े नेताओं के साथ मैं मंच साझा करूंगा। ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था। बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली है हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं और गरीबों के लिए और मेरा सपना गरीबों के लिए काम करना है। आपको बता दें पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से मतदान शुरू होंगे जिसके लिए पीएम मोदी ने रैली की है।


PM Shri @narendramodi addresses the 'Brigade Cholo Rally' in Kolkata, West Bengal.

Dial 9345014501 to listen LIVE.#ModirSatheBrigade https://t.co/ks5DMpKsWI

— BJP (@BJP4India) March 7, 2021 "> Also Read:


Share this story