Shell Company मोदी सरकार का प्रहार GST न जमा करने 132 गिरफ्तार

Shell Company मोदी सरकार का प्रहार GST न जमा करने 132 गिरफ्तार

नेशनल न्यूज़ डेस्क - मोदी सरकार द्वारा फर्जी कंपनियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से सरकारी धन लूटने वालों और कालेधन को ठिकाने लगाने वाली कंपनियों पर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई और फर्जीवाड़ा करने वालों की अब गिरफ्तारी भी की जा रही है | मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स द्वारा उन कंपनियों की भी लिस्ट जारी की है जो डिफाल्टर हैं |


इस पर सरकार से कुछ लोग सवाल भी कर रहे हैं की जीएसटी सेटल डाउन करने की क्या प्रक्रिया है |


क्या है GST ( gst full form)

वस्तु एवं सेवा कर किसी भी कंपनी द्वारा सेवा देने या कोई भी वस्तु बेचने पर GST देनी होती है जिसका समय से भुगतान न देने पर सरकार द्वारा पेनल्टी लगाई जाती है | GST Full Form is Goods and Services Tax.



Share this story