Mukhtar Ansari Death : बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
Mukhtar Ansari Death: Bahubali leader Mukhtar Ansari died of heart attack.
Updated: Mar 28, 2024, 23:29 IST
Mukhtar Ansari Death : उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत हो गई है वही कल देर देर शाम को तबीयत बिगड़ने पर अंसारी को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वही शाम को मुख्तार अपनी को अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े थे जिसके कारण मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया है। दूसरी ओर, जेल डीजी एसएन साबत ने कहा कि मुख्तार इन दिनों रोजा रखे हुए थे जिसके चलते अचानक उनकी आज तबीयत बिगड़ी है। हम आपको बता दें कि मुख्तार का नाम पिछले साल उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी की गई 66 गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल था।
मेडिकल हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
जानकारी मिलने पर उसके वकील नसीम हैदर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, जहां मुख्तार अंसारी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। गैंगस्टर से राजनीति में आए मुख्तार की हेल्थ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने मऊ, गाजीपुर समेत करीब तीन से चार जिलों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बांदा जेल के बाहर एसपी और डीएम समेत कई अन्य अधिकारी हॉस्पिटल के बाहर और अन्दर मौजूद हैं। वही मेडिकल हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। बांदा जेल में भी सिक्योरिटी टाइट की गई।
#WATCH | Security beefed in #Banda, SSB jawans are deployed following the death of #MukhtarAnsari https://t.co/v0d9vJTAv7 pic.twitter.com/5Ej8HFP0NW
— Hindustan Times (@htTweets) March 28, 2024