twitter पर vulgar and adult content से  राष्‍ट्रीय महिला आयोग परेशान कहा तुरंत हटाएँ कन्टेंट 

महिला आयोग
 
 

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीटर पर अश्‍लील सामग्री का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए एक सप्‍ताह के अंदर कार्रवाई करने को कहा

newsonair

 

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीटर पर अश्‍लील सामग्री का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए एक सप्‍ताह के अंदर कार्रवाई करने को कहा है। आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को लिखा है कि ऐसी अश्‍लील और गंदी सामग्री को तुरंत हटाया जाए।

 

आयोग ने इससे पहले भी अश्‍लील सामग्री के बारे में शिकायत मिलने पर ट्वीटर को तुरंत कार्रवाई करने का नोटिस भेजा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आयोग ने कहा है कि ऐसी प्रतिबंधित सामग्री की जानकारी होने के बावजूद इस तिथि तक उसे हटाने की कार्रवाई न किया जाना दुखद है।

all india radio news on air द्वारा जारी खबर में बताया गया है कि आयोग ने ट्वीटर पर मौजूद अश्‍लील सामग्री वाली प्रोफाइलों का ब्‍योरा भी नोटिस के साथ भेजा है। ट्वीटर को निर्देश दिया गया है कि ऐसी सभी सामग्री एक सप्‍ताह के अंदर हटाई जाए। ट्वीटर से यह भी कहा गया है कि दस दिन के अंदर कार्रवाई की रिपोर्ट दी जाए।

Share this story