New Rules July 2024: 1 जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्ट समेत बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर

जुलाई के करीब आते ही आने वाली वित्तीय समय-सीमाओं और विनियामक परिवर्तनों के बारे में जानकारी रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। आइए जुलाई में होने वाले कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय-संबंधी परिवर्तनों और समय-सीमाओं पर नजर डालें।
New Rules July 2024: 1 जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्ट समेत बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आप पर क्या होगा असर
New Rules July 2024: बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एक जुलाई 2024 यानी आज से वित्तीय और सेवाओं से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो रहा है। इसके अलावा वाहन और मोबाइल रिचार्ज महंगा होने से आपकी जेब पर बोझ भी बढ़ेगा। एक जुलाई 2024 से होने वाले बदलावों और जुलाई के प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों को लेकर पढ़ें बिजनेस टीम की रिपोर्ट

दो प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा के वाणिज्यिक वाहन

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन एक जुलाई से दो प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। मूल्य में यह वृद्धि माडल के अनुसार अलग-अलग होगी। कंपनी ने इससे पहले मार्च में भी वाणिज्यिक वाहनों के मूल्य में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी।

1,500 रुपये तक महंगे होंगे हीरो के दोपहिया

देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प के वाहन भी एक जुलाई से 1,500 रुपये तक महंगे होंगे। माडल और बाजार के हिसाब से यह वृद्धि अलग-अलग होगी। कंपनी का कहना है कि ऊंची उत्पादन लागत के कारण मूल्य में यह वृद्धि की जा रही है।

मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के नियमों में होगा बदलाव

एक जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के नियम बदल जाएंगे। अब यदि कोई ग्राहक अपने सिम को बदलता है तो वह सात दिन बाद ही अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकेगा। अभी यह समय-सीमा 10 दिन थी। ट्राई ने कहा कि मोबाइल फोन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश के लिए यह कदम उठाया गया है।

मोबाइल रिचार्ज कराना होगा महंगा

जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा हो जाएगा। तीनों प्रमुख दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान में 10-24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। जियो और एयरटेल के रिचार्ज तीन जुलाई और वोडाफोन के रिचार्ज चार जुलाई से महंगे होंगे।

सीबीडीटी को मिलेंगे नए चेयरमैन

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को एक जुलाई से नए चेयरमैन मिल जाएंगे। केंद्र सरकार ने 1988 बैच के राजस्व अधिकारी रवि अग्रवाल को सीबीडीटी का चेयरमैन बनाया है। वे 30 जून 2025 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

एनपीएस में सौदे वाले दिन ही निपटान की सुविधा 

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में सब्सक्राइबर्स को सौदे वाले दिन ही निपटान की सुविधा एक जुलाई से मिलने लगेगी। पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अनुसार, किसी भी निपटान दिवस पर सुबह 11 बजे तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त एनपीएस अंशदान उसी दिन निवेश किया जाएगा और ग्राहकों को उसी दिन एनएवी (शुद्ध संपत्ति मूल्य) का लाभ मिलेगा। अभी तक, ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त योगदान का निपटान अगले दिन (टी+1) निवेश किया जाता है।

Share this story